बंगाल में चुनावी हिंसा: माकपा नेता येचुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की बात

bengal-poll-violence-cpi-m-leader-yechury-speaks-to-cec

वाम नेता ने ट्वीट किया कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जी से बात कर उन्हें दमदम, डायमंड हार्बर, कोलकाता उत्तर और जादवपुर में बड़े पैमाने पर हुई धांधली और हिंसा की कोशिशों से अवगत कराया।

नयी दिल्ली। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त से बात की है। वाम नेता ने ट्वीट किया कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा जी से बात कर उन्हें दमदम, डायमंड हार्बर, कोलकाता उत्तर और जादवपुर में बड़े पैमाने पर हुई धांधली और हिंसा की कोशिशों से अवगत कराया। 

इसे भी पढ़ें: चुनाव के दौरान भाजपा केवल धर्म के बारे में सोच सकती है: ममता

हमें उम्मीद है कि चुनाव के इस अंतिम चरण में वे यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान कर सकें। पश्चिम बंगाल में चुनाव के सभी सातों चरणों में हिंसा देखने को मिली है। रविवार को राज्य की नौ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़