जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव कराया जाना बेहतर विकल्प: भाजपा

best-option-in-jammu-and-kashmir-is-fresh-polls-at-earliest-says-bjp
[email protected] । Nov 22 2018 10:36AM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बेहतर विकल्प यह है कि वहां जल्द से जल्द नये विधानसभा चुनाव कराये जाये। भाजपा ने विपक्षी पार्टियों के प्रस्तावित गठबंधन की निंदा करते हुए इसे ‘‘आतंक-अनुकूल पार्टियों का गठबंधन’’ बताया।

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में बेहतर विकल्प यह है कि वहां जल्द से जल्द नये विधानसभा चुनाव कराये जाये। भाजपा ने विपक्षी पार्टियों के प्रस्तावित गठबंधन की निंदा करते हुए इसे ‘‘आतंक-अनुकूल पार्टियों का गठबंधन’’ बताया। जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों के दावों के बीच राज्यपाल द्वारा विधानसभा भंग किये जाने के तुरन्त बाद भाजपा ने ट्वीटर पर कहा कि सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए यह सीमाई राज्य विधायकों की खरीद फरोख्त और अस्थिरता का जोखिम नहीं उठा सकता है।

भाजपा ने कहा, ‘‘कांग्रेस और पीडीपी के बीच प्रस्तावित गठबंधन बनने से पहले ही टूट गया। विधानसभा भंग किये जाने को लेकर उनके विरोधाभासी रूख थे। एक ने इसका समर्थन किया और अन्य ने इसका विरोध किया।’’ पार्टी ने कहा,‘‘इस स्थिति में बेहतर विकल्प यह है कि जल्द से जल्द नये चुनाव कराये जायें। यह विधानसभा एक स्थिर सरकार नहीं दे सकती है।’’ गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के समर्थन से पीडीपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं पीपुल्स कांफ्रेंस ने भी भाजपा और अन्य दलों के 18 विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके कुछ घंटों बाद ही राज्यपाल ने बुधवार को विधानसभा भंग कर दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़