प्रधानमंत्री ने जन्मदिन पर उद्धव ठाकरे को दी शुभकामनाएं
[email protected] । Jul 27 2016 5:36PM
राजग के दो सहयोगी दलों भाजपा और शिवसेना के रिश्तों में असहजता के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
राजग के दो सहयोगी दलों भाजपा और शिवसेना के रिश्तों में असहजता के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘‘शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके दीर्घायु होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’ ठाकरे आज 56 वर्ष के हो गये।
इससे पहले शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने गठबंधन के सहयोगी दल भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनकी पार्टी ने अपने अस्तित्व के 50 वर्षों में से 25 वर्ष गठबंधन में रहकर ‘‘व्यर्थ’’ किये। इसके बाद भी प्रधानमंत्री ने उनको शुभकामनाएं दीं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़