जब राज्यसभा में अमित शाह और दिग्विजय के बीच हुई नोकझोंक

between-amit-shah-and-digvijay-in-rajya-sabha
[email protected] । Aug 2 2019 8:56PM

उच्च सदन में शाह और सिंह के बीच यह नोंकझोंक विधिविरूद्ध क्रिया कलाप निवारण (निरसन) विधेयक पर चर्चा के दौरान दिखायी दी।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में शुक्रवार को आतंकवाद के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच नोंकझोंक हुयी और सिंह द्वारा कानून का दुरूपयोग कर उन्हें ‘‘आतंकवादी’’ घोषित करने की आशंका जताये जाने पर शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह कुछ नहीं करेंगे तो कुछ नहीं होगा। उच्च सदन में शाह और सिंह के बीच यह नोंकझोंक विधिविरूद्ध क्रिया कलाप निवारण (निरसन) विधेयक पर चर्चा के दौरान दिखायी दी। विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने इस विधेयक के प्रावधानों के दुरूपयोग की आशंका जताते हुए कहा कि कोरेगांव मामले में उनका भी नाम जोड़ा गया है। उन्होंने आशंका जतायी कि आप (सरकार) सबसे पहले मुझे ही उसमें (आतंकवादी की सूची में) डालेंगे।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी नाराज दिख रहे हैं

बाद में चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि मैं उनको (सिंह को) आश्वस्त करना चाहता हूं, अगर कुछ नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा। इससे पहले गृह मंत्री ने यह भी कहा कि दिग्विजय जी का गुस्सा मैं समझ सकता हूं। अभी अभी चुनाव हार कर आए हैं। उनका गुस्सा निकलना स्वाभाविक है। चर्चा में हिस्सा लेते हुये दिग्विजय सिंह ने आतंकवाद से जुड़े तीन मामलों (समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, मक्का मस्जिद विस्फोट और अजमेर शरीफ विस्फोट) में एनआईए की जांच के बाद अभियुक्तों के बरी होने का जिक्र करते हुये सरकार पर निशाना साधा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़