BJP-TMC टकराव के बीच माकपा ने बंगाल में अपने 150 कार्यालयों पर फिर किया कब्जा

between-bjp-tmc-collision-cpi-m-reinstated-its-150-offices-in-bengal

माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पोलितब्यूरो सदस्य निलोत्पल बसु ने कहा, ‘‘भाजपा का आईटी सेल दुष्प्रचार कर रहा है कि भाजपा, माकपा को अपना कार्यालय पर कब्जा पाने में मदद कर रही है।

नयी दिल्ली। हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में टकराव के बीच माकपा को अपने पार्टी कार्यालयों पर फिर से कब्जा करने का मौका मिला है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने पिछले चार दिनों में 150 से ज्यादा कार्यालय फिर से खोले हैं। बांकुड़ा, पुरूलिया, कूचबिहार, बर्द्धमान, हुगली, उत्तरी 24 परगना और हावड़ा समेत अनेक जगहों पर माकपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर फिर से कब्जा जमा लिया है। दीवारों पर पार्टी का चुनाव चिह्न भी अंकित किए जा रहे हैं। इमारत के ऊपर शान से झंडे भी लहरा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: बिखरने लगा दीदी का कुनबा, TMC के 2 विधायक और बंगाल के 50 पार्षद BJP में शामिल

माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पोलितब्यूरो सदस्य निलोत्पल बसु ने कहा, ‘‘भाजपा का आईटी सेल दुष्प्रचार कर रहा है कि भाजपा, माकपा को अपना कार्यालय पर कब्जा पाने में मदद कर रही है। यह पूरी तरह झूठ है। हमने अपने कार्यालयों पर फिर कब्जा किया है जिसे तृणमूल कांग्रेस ने हमसे छीन लिया था। हम ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस कमजोर हुई है, उसका घटता जनाधार स्पष्ट है। हमारे लोग कार्यालयों पर कब्जा पाने की कोशिश कर रहे थे।’’

इसे भी पढ़ें: मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में विफल रहीं हैं ममता, अब चल सकती हैं जल्द चुनाव का दाँव

वर्ष 2011 में पार्टी के ये सभी कार्यालय माकपा के थे। वाम मोर्चा के 34 साल तक सत्ता में रहने के बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से हार के बाद उन्हें तृणमूल कांग्रेस ने हथिया लिया था और उसकी दीवारों पर पार्टी का चुनाव चिह्न दो पत्ती डाल दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़