भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 23 2025 12:03PM
दोनों नेताओं के बीच पार्टी और सरकार से जुड़े कई लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। उनके मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर भी चर्चा हुई, ताकि राजे खेमे के नेताओं को पद दिया जा सके।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने बताया कि शर्मा और राजे के बीच यह शिष्टाचार मुलाकात थी।
हालांकि राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र से पहले हुई इस मुलाकात से भाजपा सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी और सरकार से जुड़े कई लंबित मुद्दों पर चर्चा हुई। उनके मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल पर भी चर्चा हुई, ताकि राजे खेमे के नेताओं को पद दिया जा सके।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़