गौतम मोरारका को रिकॉर्ड चौथी बार भामाशाह पुरस्कार, बोले- सेवा कार्य करता रहूँगा

Bhamashah award to Gautam Morarka

राजस्थान सरकार ने प्रख्यात समाजसेवी और उद्योगपति श्री गौतम मोरारका को इस साल प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार दिये जाने का निर्णय किया है। खास बात यह है कि श्री मोरारका को रिकॉर्ड चौथी बार यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रख्यात समाजसेवी और उद्योगपति श्री गौतम मोरारका को इस साल प्रतिष्ठित भामाशाह पुरस्कार दिये जाने का निर्णय किया है। खास बात यह है कि श्री मोरारका को रिकॉर्ड चौथी बार यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार के प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने श्री मोरारका को भेजे पत्र में उन्हें पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने की जानकारी दी है। पत्र में श्री राजपुरोहित ने लिखा है कि शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं के विकास एवं उन्नयन हेतु किये गये सहयोग के मद्देनजर 'भामाशाह जयंती' के अवसर पर भामाशाहों को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

पत्र में श्री राजपुरोहित ने लिखा है कि आपने शिक्षा विभाग को सहयोग कर शिक्षा व्यवस्था में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है, इसके लिए हम आपके आभारी हैं। यह सम्मान समारोह 28 जून, 2018 को प्रातः 11 बजे बिड़ला ऑडिटोरियम, स्टेच्यू सर्किल, जयपुर में आयोजित किया जायेगा।

राज्य सरकार के निर्णय पर श्री मोरारका की प्रतिक्रिया

राज्य सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री गौतम आर. मोरारका ने कहा, 'मैंने विकास कार्यों में सत्ता−प्रतिष्ठान का सदैव साथ दिया है। यही कारण है कि पहले सन् 2006 फिर सन् 2011 और फिर सन् 2016 में और अब 2018 में राजस्थान सरकार ने मुझे प्रतिष्ठित 'भामाशाह पुरस्कार' से सम्मानित किया।' श्री मोरारका ने कहा, 'हमारे सदैव यही प्रयास रहे हैं कि शिक्षा के प्रसार में धन की कमी नहीं आये और रोजगार सृजन की दिशा में हम काम करते रहें और इसके लिए हम पूरी तल्लीनता के साथ लगे हुए हैं।

क्या है भामाशाह पुरस्कार?

उल्लेखनीय है कि अपने संचित धन को देश सेवा के लिए महाराणा प्रताप को सौंपने वाले ऐतिहासिक व्यक्तित्व भामाशाह के नाम से स्थापित यह पुरस्कार राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रवासी उद्योगपतियों को दिया जाता है। 

श्री मोरारका को इन अवसरों पर मिले भामाशाह पुरस्कार

सेवा ज्योति आर.आर. मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट ने झुंझुनूं में जब 2.45 करोड़ रुपए की लागत से श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय का निर्माण वर्ष 2006 में करवाया तब राज्य सरकार ने इस पुनीत कार्य के लिए संस्थान के मुख्य ट्रस्टी श्री गौतम आर. मोरारका को प्रथम बार भामाशाह पुरस्कार से सम्मनित किया। श्री मोरारका को दूसरी बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से 2010−11 में तब सम्मानित किया गया जब श्री राध्येश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यलय में 53 लाख रुपए की लागत से नये कमरों का निर्माण ट्रस्ट द्वारा करवाया गया। श्री मोरारका को तीसरी बार भामाशाह पुरस्कार वर्ष 2015−16 में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि के लिए दिये गए योगदान के लिए प्रदान किया गया।

पूर्व में मिले हैं कई अन्य पुरस्कार

श्री मोरारका के सामाजिक क्षेत्र में योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए सन् 2012 में दिल्ली में 'इंदिरा गांधी सद्भावना पुरस्कार' भी प्रदान किया गया तथा 2012 में ही उन्हें राजस्थान का प्रसिद्ध ‘स्वामी कृष्णानंद सरस्वती सम्मान’ भी प्रदान किया गया। श्री मोरारका ने अपने अथक प्रयासों से द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज नामक कंपनी खड़ी की जोकि उत्तर प्रदेश में तीन चीनी मिलें संचालित करती है और अधिकतर वर्षों में पेराई का नया रिकॉर्ड बनाती है।

शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान

गौरतलब है कि सेवाज्योति (आर.आर. मोरारका चैरिटेबल ट्रस्ट का प्रभाग) द्वारा जिला झुंझुंनूं में पूर्व में रिकॉर्ड समय में 2.45 करोड़ रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय का गुणवत्तापूर्ण भवन निर्मित कराया गया। राज्य सरकार ने 26 मार्च 2006 को इस भवन का लोकार्पण किया। द्वितीय चरण के तहत इस महाविद्यालय में 53 लाख रुपये की धनराशि का इस्तेमाल कर 8800 वर्ग फुट क्षेत्रफल में आधुनिकतम सुविधाओं सहित भवन निर्माण किया गया।

नवलगढ़ में बन रहा है भव्य राजकीय महाविद्यालय

इसके अलावा नवलगढ़ में श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए संस्था को संस्तुति मिल चुकी है और 26 मार्च 2018 से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इस महाविद्यालय भवन की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी क्योंकि उपयुक्त भवन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलें पेश आ रही थीं। सेवाज्योति की ओर से इस भवन का निर्माण तय समय में पूरा करके राज्य प्रशासन को सौंप दिया जायेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़