भोपाल कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नहीं बनेंगी पीओपी से मूर्तियां

भोपाल। राजधानी भोपाल में पीओपी से बनी मूर्तियों की खरीदी और बिक्री पर प्रतिबंध लग गया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवनिया ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। इसके साथ ही आदेश के उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि पीओपी की मूर्तियों पर प्रतिबंध लगने के बाद गणेशोत्सव में अब गोबर-मिट्टी की मूर्तियां ही बनाई जा सकेंगी। वहीं 10 सितंबर से गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो रही है। 10 दिनों तक पंडालों और घरों में गणेश जी की मूर्तियों को विराज कर उनकी पूजा आराधना की जाती है।
इसे भी पढ़ें:कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान की अगस्त क्रांति पदयात्रा हुई समाप्त, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी बधाई
दरअसल पूजा के पश्चात गणेश मूर्तियों का विसर्जन नदी और तालाबों में किया जाता है। गोबर मिट्टी की मूर्ति पानी में घुल जाती है लेकिन वहीं पीओपी की मूर्तियां जस की तस मौजूद रहती है। इसी के चलते पीओपी की मूर्तियों से नदी तालाबों में होने वाले प्रदूषणों के मद्देनजर उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।