भुवनेश्वर में 77 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना संक्रमण, ओडिशा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 119 हुई

Coronavirus

भुवनेश्वर में संक्रमण का यह नया मामला 14 दिन के अंतराल पर सामने आया है। इससे पहले 14 अप्रैल को संक्रमण का मामला सामने आया था। शहर में अब तक 47 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं।

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में बुधवार को 77 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 119 पर पहुंच गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि यह बुजुर्ग मधुसूदन नगर क्षेत्र में रहते थे और कुछ दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आए थे। कुछ दिन पहले ही उनके रिश्तेदार की भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। भुवनेश्वर में संक्रमण का यह नया मामला 14 दिन के अंतराल पर सामने आया है। इससे पहले 14 अप्रैल को संक्रमण का मामला सामने आया था। शहर में अब तक 47 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 20 का इलाज चल रहा है और 26 स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से एक व्यक्ति की छह अप्रैल को मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना से 31,332 व्यक्ति संक्रमित, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुईं सबसे ज्यादा 73 मौतें 

अधिकारियों ने बताया कि नया मामला सामने आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम समेत अन्य कदम उठाए जा रहे हैं। ओडिशा में अब तक संक्रमण के 119 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 80 का इलाज चल रहा है और 38 स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

इसे भी देखें : Coronavirus के 6 नये लक्षणों की हुई पहचान, गौर से देखें यह खास रिपोर्ट 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़