कांग्रेस का बड़ा आरोप, PMO ने मेहुल चोकसी के खिलाफ शिकायतों को किया नजरअंदाज

big-allegation-of-congress-pmo-ignored-complaints-against-mehul-choksi
[email protected] । Aug 28 2018 8:13PM

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ मिली शिकायतों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने नजरअंदाज किया था।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के खिलाफ मिली शिकायतों को प्रधानमंत्री कार्यालय ने नजरअंदाज किया था। पार्टी नेता पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, ‘‘23,484 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी ने भारत से भागने से 10 महीने पहले 2017 की शुरूआत में मुंबई पासपोर्ट कार्यालय से संपर्क किया ताकि उसे मंजूरी मिल सके। इसके बाद यह प्रमाणित किया गया कि उसके खिलाफ कोई प्रतिकूल सूचना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई साक्ष्य सामने आ चुके हैं जिनसे साबित होता है कि हर संबंधित एजेंसी को पता था कि चोकसी के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें हैं।’’ खेड़ा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन शिकायतों को नजरअंदाज किया जिससे चोकसी को देश से बाहर भागने में मदद मिली। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़