कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के संपर्क में आए सभी 25 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

big-disclosure-on-coronavirus-reports-of-25-people-in-agra-negative
[email protected] । Mar 6 2020 8:24AM

शहर के एक ही परिवार के छह सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खास एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं इस परिवार के संपर्क में आने वाले अन्य 25 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गयी है। इनमें से कोई संक्रमित नहीं है।

आगरा। शहर के एक ही परिवार के छह सदस्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद खास एहतियात बरते जा रहे हैं। वहीं इस परिवार के संपर्क में आने वाले अन्य 25 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गयी है। इनमें से कोई संक्रमित नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित परिवार के संपर्क में कुल 25 लोग आए थे। सभी के नमूनों को जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ भेजा गया था। सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, दिल्ली में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी प्राथमिक स्कूल

वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी पीएन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों और बचाव के उपाय पर चर्चा की।

इसे भी देखें: Coronavirus ने UP में दी दस्तक, कई देशों का वीजा रद्द 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़