भारत में जिनपिंग के जासूस पर बड़ा खुलासा, दलाई लामा की जासूसी कर रहा था चार्ली पेंग

Jinping
अभिनय आकाश । Aug 17 2020 2:50PM

गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग भारत में ‘चार्ली पेंग’ के फर्जी नाम से रह रहा था। जासूसी के लिए पेंग ने दिल्ली के मजून का टीला के पास लामाओं को दो से तीन लाख रूपए बांटे हैं। चार्ली पेंग अपने जासूसी के सीक्रेट ऑपरेशन का ट्रांजिट कैंप दिल्ली के मजनूं का टीला में बनाया हुआ था।

भारत में चीन की जासूसी पर आयकर विभाग का बड़ा खुलासा। हवासा और जासूसी मामले में गिरफ्तार लुओ सांग से पूछताथ की गई तो आयकर विभाग को बड़ी जानकारी मिली। धर्म गुरु दलाई लामा की जासूसी करने के लिए भारी मात्रा में रिश्वत बांटी गई है। गिरफ्तार चीनी नागरिक लुओ सांग भारत में ‘चार्ली पेंग’ के फर्जी नाम से रह रहा था। जासूसी के लिए पेंग ने दिल्ली के मजूनं का टीला के पास लामाओं को दो से तीन लाख रूपए बांटे हैं। जिसके लेन-देन की पूरी बातचीत चीन के एप वी-चैट के जरिये हुई। रिश्वत को पहुंचाने का काम चार्ली अपने कर्मचारियों के जरिेये कर रहे थे जो लामाओं तक पैसे पहुंचाने का काम करते थे। 

इसे भी पढ़ें: लाल किले से PM मोदी का चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश, पढ़िए संबोधन की अहम बातें

दलाई लामा की कर रहा था जासूसी

चार्ली पेंग अपने जासूसी के सीक्रेट ऑपरेशन का ट्रांजिट कैंप दिल्ली के मजनूं का टीला में बनाया हुआ था। चीन की खुफिया एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (एमएसएस) इस काम के लिए सांग को हवाला से पैसे भेज रही थी।

IT विभाग ने जब्त  किए 60-70 लाख रुपये कैश 

आयकर विभाग ने 1,000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत चीन के कुछ नागरिकों और उनके स्थानीय सहयोगियों के खिलाफ छापेमारी करते हुए दिल्ली-एनसीआर स्थित विभिन्न परिसरों से कई दस्तावेज, कंप्यूटर संबंधी सहायक उपकरण और लगभग 60-70 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। कार्रवाई की जद में कुछ चीनी लोग, उनके कुछ भारतीय सहयोगी और बैंक अधिकारी शामिल हैं।

2018 में भी जासूसी के शक में हुई थी गिरफ्तार

साल 2018 में भी जब चार्ली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था तब भी दलाई लामा की जासूसी की बात सामने आई थी। लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था। चार्ली ने मणिपुर की एक महिला से शादी करने के बाद फर्जी भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया। लेकिन इस बार जासूसी के पुख्ता सबूत मिले हैं। जिसके बाद मामले में आगे की जांच के लिए आयकर विभाग ने अन्य एजेंसियों को भी इसकी पूरी जानकारी दे दी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़