गोरखपुर की बड़ी खबरें: फैक्ट्री में हुआ भयानक धमाका, जानवरों को परेशान करना पड़ेगा भारी

Big news of Gorakhpur

गोरखपुर। एसएसपी गुरूवार की रात करीब 12 बजे शाहपुर, शहर के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण पर निकले थे। इसी क्रम में वह शाहपुर के कौआबाग चौकी पर पहुंंचे। जहां पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह नदारद मिले।

चौकी इंचार्ज को वायरलेस पर किया सस्पेंड माफी मांगने पर फिर किया बहाल

गोरखपुर। एसएसपी गुरूवार की रात करीब 12 बजे शाहपुर, शहर के अन्य क्षेत्रों में भ्रमण व निरीक्षण पर निकले थे। इसी क्रम में वह शाहपुर के कौआबाग चौकी पर पहुंंचे। जहां पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह नदारद मिले। जिसके बाद एसएसपी ने वायरलेस सेट पर से ही उन्हें बुलाया। इस दौरान एसएसपी 10 मिनट तक चौकी पर ही उनका इंतजार करते रहे लेकिन इंचार्ज नहीं पहुंचे।

जिसके बाद एसएसपी वहां से निकल गए। निकलते ही उन्होंने वायरलेस सेट से उन्हें सस्पेंड करने का निर्देश जारी कर दिया। सेट पर मैसेज प्रसारित होते ही पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। इसके बाद चौकी इंचार्ज ने एसएसपी से माफी मांगी और दुबारा ऐसा नहीं होने की बात कही। जिसपर एसएसपी ने उन्हें बहाल करते हुए एक मौका और दिया। साथ ही हिदायत दी की दुबारा ऐसा नहीं होगा और दस मिनट नहीं 7 मिनट ही आने के लिए मिलेगा|

एसएसपी ने बताया कि उनके माफी मांगने पर एक मौका और दिया गया है। आगे दुबारा लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। कहा कि उन्हें अक्सर रात में निकलने की आदत है। पुलिसवालों को भी यह आदत डालनी होगी और रात्रिगश्त में सडक़ों व ड्यूटी स्थल पर निकलना होगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत होने को लेकर आगाह किया 

बॉयलर फटने से हुआ जोरदार धमाका, मची अफरा-तफरी

गीडा स्थित इस फैक्टरी में टॉफी, फेन, टोस्ट, बिस्किट आदि बनता है। इसमें 10 से ज्यादा वर्कर काम करते हैं। शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे अचानक तेज धमाका हुआ और फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई। अगल-बगल के लोग भी इस फैक्टरी के तरफ दौड़ पड़े। फैक्टरी का गेट अंदर से बंद होने की वजह से काफी देर तक लोगों को घटना के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। काफी देर बार स्थिति स्पष्ट हो सकी। बॉयलर फटने की वजह से इसकी चपेट में फैक्टरी में दो मजदूर आ गए थे। एक की तो मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान ग्राम देईपार निवासी  पुरुषोत्तम पुत्र रामनाथ के रूप में हुई। वहीं मुकेश कुमार मिश्रा नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। फैक्टरी मालिक अनिल नांगलिया तत्काल घायल मुकेश को लेकर नांगलिया अस्पताल पहुंचे, जहां से रेफर कर दिए जाने के बाद पहले सावित्री अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई।

गीडा थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 13 गीडा स्थित नंगलिया फूड इंडस्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूर की मौत हो गई। एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दूसरे की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी नार्थ मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

 वहां इकट्ठा लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया तो जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार सहजनवां शशिभूषण पाठक पहुंचे। उन्होंनेफैक्टरी का मुख्य गेट खुलवाया और अंदर गए तब जाकर पता चला कि बॉयलर फटा है। इसकी वजह से फैक्टरी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। एक बाइक को भी नुकसान पहुंचा था। इस दौरान एसपी नार्थ औरएसडीएम सहजनवां सुरेश कुमार राय भी पहुंचे।

नांगलिया निदेशक की तरफ से  दोनों मृतकों के परिजनों की हर संभव सहायता की जाएगी। वहीं बॉयलर के फटने से वह खुद भी काफी अचंभित हैं क्योंकि शुक्रवार को फैक्टरी संचालित करने के पहले सारे पैरामीटर की जांच की गई थी। सभी कुछ बिलकुल ठीक था। -अनिल नांगलिया, निदेशक, नांगलिया फूड प्रोडक्ट्स

इसे भी पढ़ें: अशोक गहलोत की मांग, असम में ईवीएम मशीन को लेकर चल रहे विवाद की जांच हो 

नीलम यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना 

आम आदमी पार्टी की नेता एवं  पंचायती चुनाव पर्यवेक्षक तथा महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर साधा निशाना और कहा कि यूपी में रामराज्य नहीं है रावण राज चल रहा है। पंचायती चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर में चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आम आदमी पार्टी की नीलम यादव का कहना है की गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का गृह जनपद है लेकिन यहां पर 5 दिनों में 6  हत्याएं कहां तक रामराज्य को दर्शाता है ? उनका कहना है कि पूरब से पश्चिम तक आए दिन आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं| महिला ने बताया कि आपराधिक मामलों के साथ-साथ और बलात्कार के कार्यक्रम प्रदेश में बढ़ते ही जा रहे हैं|

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सीधा प्रश्न किया कि वे बताएं कि गोरखपुर में ला एंड आर्डर कब दुरुस्त होगा नीलम यादव ने आदित्यनाथ को दूसरे राज्यों में प्रचार करने पर जोर देने की बात कही और अपने राज्य में कानून व्यवस्था को सही करने की नसीहत दी। प्रदेश महिला अध्यक्ष ने पत्रकारों की सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, तथा पुलिस कर्मियों की सुरक्षा की बात करते हुए नैतिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की भी मांग की। आम आदमी पार्टी की तरफ से गोरखपुर क्षेत्र में पंचायती चुनाव को देखकर नीलम यादव को पार्टी ने बड़ा दायित्व दिया है और वे लगातार भारतीय जनता पार्टी पर करारा प्रहार विगत दिनों से कर रही हैं

जानवरों को परेशान करना पड़ेगा भारी

शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के वन्यजीवों को परेशान करने पर अब ₹10000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल ने बताया कि पिछले दो दिनों में दर्शकों की ओर से  तेदुआ और मेलानी बाघिन के बाड़े में पत्थर से मारे जाने का प्रकरण सामने आया है। पत्थर मारे जाने से यह दोनों वन्य जानवर काफी उग्र हो गए थे जिससे  बाकी जानवरों के जान के खतरे का संभावना बढ़ सा गया था। 

 

संजय कुमार मल्ल ने बताया की अब ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है जिसकी रकम 5000 से लेकर ₹10000 तक की हो सकती है। वन अधिकारी के आंकड़ों के अनुसार चिड़ियाघर में शुक्रवार को करीब 7500  दर्शक वन्यजीवों का दीदार करने पहुंचे। संजय कुमार मल्ल ने बताया कि प्राणी उद्यान के अंदर बिना मास्क के प्रवेश मना है इसके उल्लंघन पर भी सख्त कार्यवाही की जा सकती है तथा जुर्माना भी लगाया जा सकता है। पार्षद प्रतिनिधि एवं रेंजर के बीच अनबन का संज्ञान लेते हुए वन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए प्राणी उद्यान बुलाया गया है जिसके बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

बसपा ने जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

दूसरी सूची में कुल 17 नाम है इससे पहली सूची में 14 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा की गई थी। कुल 31 प्रत्याशियों की घोषणा अभी तक बसपा द्वारा की जा चुकी है बहुजन समाजवादी पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा पंचायत सदस्य के उम्मीदवार ही पार्टी के बैनर और पोस्टर के लिए अधिकृत होंगे। इसके साथ ही सेक्टर प्रभारी ने बताया कि अनाधिकृत तरीके से बैनर या पार्टी का झंडा या पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर उन सबों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी|

पहली सूची में नाम दर्ज करने वाले 14 प्रत्याशियों के नाम निम्नलिखित हैं-

वार्ड संख्या 8 अनारक्षित मनोज मिश्रा

 वार्ड संख्या 9 पिछड़ा वर्ग( महिला) माया निषाद पत्नी अरुण निषाद

 वार्ड संख्या 17 पिछड़ा वर्ग (महिला) पूजा देवी पत्नी अजय यादव

 वार्ड संख्या 25 अनुसूचित मुन्नीलाल बेलदार

 वार्ड नंबर 26 अनारक्षित (महिला) संजीदा बेगम पत्नी गुलाम नबी 

वार्ड नंबर 27 पिछड़ा वर्ग बृजेश यादव 

वार्ड नंबर 29 अनुसूचित एडवोकेट अजय कुमार उर्फ बबलू 

वार्ड नंबर 36 अनारक्षित (महिला )ममता देवी पत्नी मोनू 

 वार्ड नंबर 37 अनारक्षित (महिला) कौशल्या देवी पत्नी लाल जी 

वार्ड नंबर 38 अनारक्षित( महिला) अर्चना देवी पत्नी जयप्रकाश

 वार्ड नंबर 42 पिछड़ा वर्ग जनार्दन यादव

 वार्ड नंबर 53 अनुसूचित जितेंद्र यादव

 वार्ड नंबर 7 पिछड़ा वर्ग रवि प्रताप निषाद

 वार्ड नंबर 68 अनुसूचित (महिला) रूपा देवी पत्नी मनीष कुमार 

वार्ड नंबर 31 अनुसूचित जितेंद्र कुमार नीरज 

वार्ड नंबर 23 अनारक्षित मनमोहन सिंह

 वार्ड नंबर 35 अनारक्षित( महिला) स्वाति शाही  पत्नी तेज प्रताप

कोरोना के बीच मनाया गया गोरखपुर में गुड फ्राइडे

यीशु मसीह के बलिदान दिवस को गुड फ्राइडे के रूप में शुक्रवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मसीही समुदाय के लोगों ने चर्च में जाकर विशेष प्रार्थना सभाओं में अपनी सहभागिता दी। सेंट जोसेफ महा गिरजाघर में आयोजित कार्यक्रम में फादर ग्रेगरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। सेंट जॉन चर्च बसारतपुर में दोपहर 12:00 बजे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु के बलिदान को याद किया गया। फादर ने इस दिन को गुड फ्राइडे मनाने का दिन नहीं बल्कि अनुभव करने का दिन बताया। सेंट थॉमस चर्च के रेव्ह संजय विंसेंट ने कहा गुड फ्राइडे हमें इंसान से प्रेम करने का संदेश देता है। 

रिव्ह डीआर लाल ने कहा परम पिता  प्रभु यीशु मसीह को मानव के रूप में धरती पर भेजा गया और उनके इस दुख को मृत्यु के द्वारा संसार का उद्धार  करने का उद्देश्य बताया। मसीही सेवक बीपी एलेग्जेंडर ने बताया कि गुड फ्राइडे के साथ ही मसीहीयों का चल रहा 40 दिनों का उपवास समाप्त हो गया और उनके द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि रविवार को ईस्टर का पर्व मनाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़