तेज हुई बिग बॉस 13 को बैन करने की मांग, भाजपा विधायक ने जावड़ेकर को लिखी चिट्ठी

bigg-boss-13-in-trouble-as-bjp-mla-seeks-ban
[email protected] । Oct 10 2019 9:00PM

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में दावा किया कि कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा रियल्टी शो सामाजिक समरसता को समाप्त कर, अश्लीलता और असभ्यता को बढ़ावा देता है।

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में भाजपा के एक विधायक ने कथित रूप से अश्लीलता फैलाने के लिये रियल्टी टीवी शो बिग बॉस को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुए कार्यक्रम के मेजबान तथा अभिनेता सलमान खान के खिलाफ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की। भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में दावा किया कि कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जा रहा रियल्टी शो सामाजिक समरसता को समाप्त कर, अश्लीलता और असभ्यता को बढ़ावा देता है।

इसे भी पढ़ें: क्या बंद हो जाएगा बिग बॉस ? अखाड़ा परिषद ने की प्रसारण रोकने की मांग

विधायक ने कहा कि चैनल प्राइम टाइम में कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है जब आमतौर पर परिवार एक साथ बैठकर टीवी देख रहे होते हैं। विधायक ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रचार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस फूहड़ कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ टीवी देखना मुश्किल हो गया है। हमारी संस्कृति को तबाह कर रहे ऐसे किसी भी टीवी धारावाहिक को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिये। इसे तुरंत प्रतिबंधित करना चाहिये। 

इसे भी पढ़ें: बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा, इस बार सलमान खान करेंगे पहला एलिमिनेशन!

उन्होंने कलर्स चैनल के मालिक और कार्यक्रम के संपादक पर भी रासुका लगाने की मांग की। इससे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में सोमवार और बुधवार को कुछ हिंदू संगठनों ने इस टीवी कार्यक्रम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सलमान खान का पुतला फूंका था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़