बिहारः समस्तीपुर में ट्रक के टक्कर से नेपाल के बस में सवार 35 श्रद्धालु घायल
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल से श्रद्धालु झारखंड के देवघर जिले में पूजा करने जा रहे थे।
बिहार के समस्तीपुर में मुसरीघरारी क्रॉसिंग के पास नेपाल से आ रही एक बस में रविवार की सुबह पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर मार देने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 35 नेपाली श्रद्धालु घायल हो गए।
समस्तीपुर सदर (एक) अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार पांडेय ने पीटीआई-को बताया, ‘‘यह घटना रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर मुसरीघरारी क्रॉसिंग के पास हुई।’’
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेपाल की बस को पीछे से एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बस पलट गई और कम से कम 35 नेपाली यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसे यात्रियों को बचाया।
सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि केवल दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया। बाद में इलाज के बाद उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल से श्रद्धालु झारखंड के देवघर जिले में पूजा करने जा रहे थे।
अन्य न्यूज़