बिहार विधानसभा ने जीएसटी विधेयक पारित किया

[email protected] । Aug 16 2016 3:35PM

बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जीएसटी संबंधी विधेयक के फायदे और अपने रुख को रेखांकित किए जाने के बाद सदन ने इसे आज ध्वनि मत से पारित कर दिया।

पटना। बिहार विधानसभा में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जीएसटी संबंधी विधेयक के फायदे और अपने रुख को रेखांकित किए जाने के बाद सदन ने इसे आज ध्वनि मत से पारित कर दिया। हाल में संपन्न मॉनसून सत्र के बाद इस विधेयक के समर्थन के लिए बिहार विधानमंडल के आज बुलाए गए एक दिवसीय सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विधेयक के अध्ययन और विशेषज्ञों की राय लेने पर हमें लगा कि इसका समर्थन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी के काम में बिहार का योगदान शुरू से रहा है।

उन्होंने इस विधेयक को अपने आप में महत्वपूर्ण बताते हुए इसके लाभ को रेखांकित किया। नीतीश जो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही जीएसटी विधेयक के पक्ष में थी और इस बारे में हाल में ही केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के दौरान उन्हें अवगत करा दिया गया था।

भाकपा माले विधायक इस विधेयक का विरोध करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए जबकि प्रदेश में सत्तासीन महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) और विपक्षी राजग (भाजपा-लोजपा-रालोसपा) ने इसका समर्थन किया। जीएसटी से संबंधित 122वां संशोधन विधेयक लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित होने के बाद बिहार देश का पहला ऐसा गैर राजग शासित प्रदेश है जिसने इसका समर्थन किया है। भाजपा शासित असम राज्य पहला प्रदेश है जिसने इसका समर्थन कर दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़