बिहार: मवेशी चोरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) (फतुहा-2) पंकज कुमार ने बताया,‘‘पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात मवेशी चोरों ने उपेंद्र मांझी को गोली मार दी है।
बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में कथित तौर पर मवेशी चोरी करने आए अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात फतुहा के अराई दीह गांव में हुई। मृतक की पहचान उपेंद्र मांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि जब उपेंद्र के भतीजे राजीव को इस घटना के बारे में पता चला तो दिल का दौरा पड़ने से उसकी भी मौत हो गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) (फतुहा-2) पंकज कुमार ने बताया,‘‘पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात मवेशी चोरों ने उपेंद्र मांझी को गोली मार दी है। पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और पैर में गोली लगने से घायल मांझी को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब मांझी के भतीजे राजीव को घटना की जानकारी हुई तो उसकी भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अन्य न्यूज़