बिहार में कोरोना संक्रमण के 96 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,872 हुई, अब तक 10 की मौत

Covid-19

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले प्रकाश में आए हैं। अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है।

पटना। बिहार में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 96 नये मामले के सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1872 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 96 नए मामले प्रकाश में आए हैं। इनमें कटिहार के 19, रोहतास के 18, गोपालगंज के 17, समस्तीपुर के 16, लखीसराय के नौ, शेखपुरा के आठ, पूर्णिया के पांच, मुंगेर के तीन मामले हैं। खगडिया में भी एक मामला सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना संक्रमण के 360 नए मामले, 1230 प्रवासी श्रमिक निकले संक्रमित 

बिहार में कोरोना वायरस से अब तक कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है। पटना, वैशाली एवं खगडिया में दो-दो तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण एवं सीतामढी जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुईहै।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़