नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग 18 अप्रैल तक रहेंगे बंद

BIHAR
निधि अविनाश । Apr 9 2021 7:15PM

बिहार सरकार ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए और राज्य में सभी सार्वजनिक और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में  वृद्धि के मद्देनजर बिहार सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 18 अप्रैल तक बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मतदाता PPE किट पहनकर अंतिम घंटों में कर सकेंगे वोट

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देशव्यापी बंद की घोषणा के बाद देश भर के सभी स्कूल और कॉलेज पिछले साल 24 मार्च को बंद कर दिए गए थे। हालांकि, गृह मंत्रालय ने स्कूलों और कॉलेजों को अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दी थी और उनके लिए दिशानिर्देश और एसओपी भी जारी किए थे। 

क्या रहेंगे बंद? 

बिहार सरकार ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए और राज्य में सभी सार्वजनिक और सामाजिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। बिहार में निजी और सरकारी कार्यालयों पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि लोगों को उचित COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़