Bihar : सीतामढ़ी पुलिस ने अपहृत नेपाली नागरिक को छुड़ाया, छह गिरफ्तार

Nepali citizen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के नेतृत्त्व में गठित एक पुलिस दल ने छापा मारा और छह लोगों को गिरफ्तार करके अपहृत नेपाली नागरिक को सकुशल छुड़ा लिया। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बिहार के सीतामढ़ी जिले की पुलिस ने पड़ोसी देश नेपाल के अपहृत एक नागरिक को सकुशल छुड़वाने के साथ ही छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डुमरा थाने में 24 दिसंबर का दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से अधिकारियों ने बताया को शिवहर जिले के चमनपुर गांव निवासी अमित सिंह ने दो नेपाली नागरिकों दीपेन्द्र महत एवं उसके दोस्त कृष्णा थापा को भारत में घुमने के बहाने बुलाया।

उन्होंने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया है कि सिंह ने कृष्णा थापा का अपहरण करके उसके परिजनों से छः लाख रुपये की फिरौती मांगी। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा नेपाली नागरिक भागने में सफल रहा, जिसने डुमरा थाने में सूचना दी।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम कृष्णा के नेतृत्त्व में गठित एक पुलिस दल ने छापा मारा और छह लोगों को गिरफ्तार करके अपहृत नेपाली नागरिक को सकुशल छुड़ा लिया। अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़