बिहार में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां

BIHAR
निधि अविनाश । May 9 2021 5:20PM

बिहार में कोविड-19 से 62 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,139 हो गई, जबकि संक्रमण के 13,466 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5.67 लाख तक पहुंच गए। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.15 लाख है।

रविवार को बिहार में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है लेकिन इस टीकाकरण अभियान में लोग सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स और कोविड -19 प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे है। 

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल, पटना की इन तस्वीरों में लोगों को बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के कतारों में खड़े नज़र आ रहे है। बता दें कि राज्‍य के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त होगा। इसके साथ ही बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टीकों की करीब 3.5 लाख डोज शनिवार को पटना पहुंचेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में 17 मई तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

बिहार में कोविड-19 से 62 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,139 हो गई, जबकि संक्रमण के 13,466 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 5.67 लाख तक पहुंच गए। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1.15 लाख है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़