विधेयक बिना बहस के पारित हो रहे, जल्द ही संसद रबर स्टैम्प बनकर रह जाएगी : उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश

Parliament Of India
प्रतिरूप फोटो

मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कृष्णस्वामी चंदरु ने सोमवार को कहा जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं, संसद जल्द ही सरकार के लिए एक रबर स्टैम्प में बदल जाएगी। बिना कोई सीधा संदर्भ दिए उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन नागपुर से संसद चलाई जाएगी।

कोलकाता| सूर्या अभिनीत फिल्म जय भीम के प्रेरणास्रोत मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कृष्णस्वामी चंदरु ने सोमवार को केंद्र सरकार की नीतियों पर चिंता जतायी और कहा कि विधेयक बिना किसी बहस के पारित हो रहे हैं, ऐसे में संसद जल्द ही सरकार के लिए रबर स्टैम्प बन कर रह जाएगी।

जाति-आधारित भेदभाव और लिंग-संबंधी मुद्दों से जुड़े कई ऐतिहासिक फैसले देने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं वर्षगांठ पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित एक चर्चा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, संसद ने बिना चर्चा के कृषि विधेयक पारित किये। किसान विरोध में उतरे आए। सरकार फिर से बिना चर्चा के कानूनों को रद्द कर देती है। संसद में लोगों के हित के मुद्दों पर, जनता की समस्याओं पर कोई बहस नहीं होती है।

जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं, संसद जल्द ही सरकार के लिए एक रबर स्टैम्प में बदल जाएगी। बिना कोई सीधा संदर्भ दिए उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन नागपुर से संसद चलाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़