शाह को ‘बदनाम’ करने के लिए बिप्लव देब ने कांग्रेस, माकपा की आलोचना की
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरिकिशन लोया की मौत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बदनाम करने की कथित कोशिश के लिए माकपा और कांग्रेस की आलोचना की है।
अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरिकिशन लोया की मौत के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बदनाम करने की कथित कोशिश के लिए माकपा और कांग्रेस की आलोचना की है। लोया सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे। भाजपा की त्रिपुरा ईकाई के अध्यक्ष देब ने कल शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय द्वारा लोया की मौत के मामले में विशेष जांच दल से जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं को खारिज किये जाने और उनकी मौत को प्राकृतिक बतायये जाने के बाद कांग्रेस और माकपा समेत राजनीतिक दलों को शर्म आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस घटना में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बदनाम करने की कोशिश की। ’’
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और माकपा नेता सीताराम येचुरी शाह के खिलाफ मुखर रहे और उन्होंने राष्ट्रपति के पास संसद सदस्यों के एक दल का प्रतिनिधित्व किया लेकिन उच्चतम न्यायालय के फैसले बाद अब वे चुप हैं। देब ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राहुल और येचुरी को लोगों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।’’ उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि लोया की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई और उसने उनकी मौत पर संदेह जताने वाली तथा स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। दिसंबर 2014 में लोया की मौत से पहले वह सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे जिसमें शाह आरोपी थे। बाद में भाजपा अध्यक्ष को इस मुकदमे से बरी कर दिया गया था।
अन्य न्यूज़