बिटक्वाइन व्यापारी ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मी और उसके भाई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया

bitcoin-businessman-attributed-suicide-to-the-policeman-and-his-brother
[email protected] । May 20 2019 2:30PM

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सुसाइड नोट में पटेल ने पुलिस उपायुक्त चिराग सवानी और उसके बड़े भाई हरेश सवानी पर बिटक्वाइन में हुए उन्हें हुए नुकसान की भरपाई के लिए उस पर दबाव डालने एवं धमकी देने का आरोप लगाया।

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के रानिप इलाके में एक बिटक्वाइन व्यापारी ने शनिवार रात अपने घर में फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि बिटक्वाइन व्यापारीभरत पटेल ने एक नोट लिखा है जिसमें उसने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं उसके भाई पर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी में हुए नुकसान को लेकर धमकी देने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया मतदान, बोले- बंगाल के विपरीत UP में नहीं हुई हिंसा

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार सुसाइड नोट में पटेल ने पुलिस उपायुक्त चिराग सवानी और उसके बड़े भाई हरेश सवानी पर बिटक्वाइन में हुए उन्हें हुए नुकसान की भरपाई के लिए उस पर दबाव डालने एवं धमकी देने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: BJP ने बंगाल हिंसा पर EC की कार्रवाई को ‘‘बड़े गुनाह की छोटी सजा’’ करार दिया

उसने नोट में ₨ लिखा है कि वह बिटक्वाइन व्यापारी के तौर पर काम करता था और सवानी बंधु की ओर से उसने बिटक्वाइन निवेश किया था जिसमें उन्हें को घाटा हुआ। पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्र शर्मा ने कहा, ‘‘सुसाइड नोट परीक्षण के लिए अपराध विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रानिप के पुलिस निरीक्षक एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर जांच करेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़