आज देश जिस पीड़ा से गुजर रहा है, उसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार: BJD

bjd-attack-on-congress-and-bjp-in-lok-sabha-over-interim-budget
[email protected] । Feb 8 2019 5:32PM

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। पीठासीन सभापति कलराज मिश्र ने जब 2019-20 के अंतरिम बजट पर चर्चा आरंभ करने को कहा तब कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी।

नयी दिल्ली। राफेल मामले पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच शुक्रवार को अंतरिम बजट पर चर्चा आरंभ हुई और बीजद सदस्य तथागत सथपति ने कहा कि देश जिस पीड़ा से गुजर रहा है उसके लिए कांग्रेस और भाजपा जिम्मेदार है तथा भाजपा भी कांग्रेस की राह पर चल रही है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था। पीठासीन सभापति कलराज मिश्र ने जब 2019-20 के अंतरिम बजट पर चर्चा आरंभ करने को कहा तब कांग्रेस के सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘यह अच्छा नहीं है। सदन व्यवस्था में नहीं है।’

इसे भी पढ़ें: राफेल मामले में राहुल ने फिर बोला मोदी पर हमला, कहा- चौकीदार चोर है तो है

इस पर मिश्रा ने कहा कि आप लोग बैठ जाइए, सदन में अपने आप व्यवस्था आ जाएगी। अंतरिम बजट पर चर्चा की शुरूआत कांग्रेस के वीरप्पा मोइली को करनी थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में बीजद के तथागत सथपति ने शुरूआत की। वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पर चर्चा की शुरूआत करते हुए सतपति ने कहा कि इस बजट का संदेश है कि ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हे पैसे दूंगा।’ सथपति ने कहा कि आज देश जिस पीड़ा से गुजर रहा है उसके लिए कांग्रेस और भाजपा के साथ ही वो दल जिम्मेदार हैं जो पिछले 70 साल में शासन में रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोगों ने यह सोचकर कांग्रेस को खारिज किया था कि देश को कांग्रेस की बुराइयों से मुक्ति मिलेगी, लेकिन भाजपा की सरकार कांग्रेस की राह पर चल रही है। सथपति ने आरोप लगाया कि सरकार को किसानों की परवाह नहीं है कि चार महीने में दो हजार रुपये देने से उनकी समस्याओं को समधान नहीं होगा। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने किसानों को भीख दे रही है? बीजद सदस्य ने कहा कि सरकार बताए कि उसने पांच साल में छोटे और मझोले कारोबारियों के लिए क्या किया है? यह सरकार अमीरों के लिये काम कर रही है। भोजनावकाश के बाद सदन की बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के सदस्य सुबह की तरह ही आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे । बीजद के सदस्य सथपति का भाषण पूरा होने के बाद जब स्पीकर ने भाजपा के अनुराग ठाकुर को बोलने के लिये कहा तब सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कुछ बोलने की अनुमति मांगी।

इसे भी पढ़ें: राफेल मामले में विपक्ष के आरोपो पर रक्षामंत्री सीतारमण ने दिया करारा जवाब

खडगे ने कहा कि जब तक राफेल मामले में समाधान नहीं निकल जाता, हम ऐसे ही प्रदर्शन करेंगे। देश के हित में , सेना के हित में ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि आपको सरकार पर पूरी तरह दवाब बनाना चाहिए कि वह राफेल मामले में जांच के लिये जेपीसी बनाने को तैयार हो। हमारे पास विरोध के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा रोज रोज नहीं चल सकता। प्रधानमंत्री इस पर जवाब दे चुके हैं। इसके बाद बीजद सदस्य के संबोधन के बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़