BJD foundation day: पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की सेवा करने की अपील की

Naveen Patnaik
प्रतिरूप फोटो
ANI

बीजद अध्यक्ष पटनायक ने पार्टी के सभी नेताओं को लिखे एक पत्र में उनसे इस अवसर को वर्ष भर राज्य के सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजद पिछले 25 वर्षों से लोगों की सेवा के लिए समर्पित रही है।

बीजू जनता दल (बीजद) के 26 दिसंबर को रजत जयंती स्थापना दिवस के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों की सेवा में जुटने की अपील की है। बीजद अध्यक्ष पटनायक ने पार्टी के सभी नेताओं को लिखे एक पत्र में उनसे इस अवसर को वर्ष भर राज्य के सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजद पिछले 25 वर्षों से लोगों की सेवा के लिए समर्पित रही है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra की कामयाबी से हिली एनडीए सरकार: गहलोत

मुख्यमंत्री ने सोमवार को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘बीजू बाबू की विचारधारा और नीतियों को ध्यान में रखते हुए बीजद राज्य को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रही है।’’पटनायक ने पत्र में उल्लेख किया है कि पार्टी के पास अब राज्य के सभी 30 जिलों में जिला परिषद अध्यक्ष हैं। बीजद ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भी 80 फीसदी सीट पर जीत हासिल की है। उन्होंने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीजद 2023 में अपनी समर्पित कल्याणकारी गतिविधियों के साथ सभी तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस समारोह 26 दिसंबर को पुरी में शुरू होगा और वर्ष भर चलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़