BJD सांसद बालभद्र माझी ने छोड़ी पार्टी, बोले- किया जा रहा था नजरअंदाज

bjd-mp-balabhadra-majhi-resigns-from-party
[email protected] । Mar 14 2019 4:06PM

बालभद्र माझी ने कहा कि मैंने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मुझे नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया। मुझे लगता है कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में चुनावों से पहले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को झटका देते हुए उसके लोकसभा सदस्य बालभद्र माझी ने बृहस्पतिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। माझी ने दावा किया कि उन्हें नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया। नबरंगपुर (सु) लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले माझी ने यहां कहा, ‘मैंने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है क्योंकि मुझे नजरअंदाज किया गया और धोखा दिया गया। मुझे लगता है कि पार्टी को अब मेरी जरूरत नहीं है।’

इसे भी पढ़ें: चुनाव में सरकार विरोधी लहर बीजद की हार सुनिश्चित करेगी: भाजपा

माझी ने संवाददाताओं से कहा कि वह मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक से नहीं मिल पाए इसलिए उन्होंने पार्टी प्रमुख के राजनीतिक सचिव को त्यागपत्र सौंपा। माझी ने पटनायक को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा, ‘कहीं न कहीं, मेरे और आपके बीच एक खाई पैदा हो गई है... शायद ये ऐसे व्यक्तियों द्वारा पैदा की गई जो मेरी उपलब्धियों से जलते हैं।’

इसे भी पढ़ें: लोकसभा और विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगा बीजद: नवीन पटनायक

किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होने की संभावना पर माझी ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं है और इस संबंध में कोई फैसला क्षेत्र के लोगों से बात करने के बाद किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में माझी ने कहा कि बीजू जनता दल ‘‘अब लोकतांत्रिक तरीके से काम नहीं कर रहा है’’ क्योंकि पार्टी के पदों को चुनाव से नहीं चयन करके भरा जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़