राफेल डील मामले में BJP ने कहा, कांग्रेस देश को कर रही है गुमराह

BJP accuses Congress of misleading nation on Rafale deal
[email protected] । Mar 10 2018 8:54AM

भाजपा ने कांग्रेस पर राफेल सौदा मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि संप्रग सरकार ने कभी लड़ाकू विमान के लिए कोई समझौता नहीं किया

नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस पर राफेल सौदा मामले में देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुये कहा कि संप्रग सरकार ने कभी लड़ाकू विमान के लिए कोई समझौता नहीं किया और अपने लालच के कारण वह इसकी फाइल दबाकर बैठी रही। भाजपा प्रवक्ता अनिल बलुनी ने कांग्रेस द्वारा राजग सरकार पर लगाए गए आरोपों को" झूठ का पुलिंदा" बताकर इसका खंडन किया और कहा कि यह मोदी सरकार के खिलाफ झूठ और भ्रम फैलाने की उनकी रणनीति का हिस्सा है।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख ने कहा, ‘कांग्रेस ने फिर से रक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर देश को गुमराह किया है। राष्ट्र हित में इस सरकार द्वारा किया गया यह सबसे अच्छे सौदा है जिसकी तुलना संप्रग सरकार के कथित सौदे के साथ की जा रही है जो कभी हुआ ही नहीं।’ कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीददारी के कारण सरकारी खजाने को12,632 करोड़ रुपये का घाटा होने का आरोप लगाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़