BJP का आरोप, केजरीवाल ने खुद बस मार्शलों को बर्खास्त करने का दिया आदेश, घड़ियाली आँसू बहा रहे सौरभ भारद्वाज

Virendra Sachdeva
ANI

केजरीवाल सरकार ने उन्हें सेवा में शामिल करने से पहले उचित प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। सरकार को पहले दिन से ही पता था कि उन्होंने कोई सेवा नियमों का पालन नहीं किया है, और जैसे ही कोई जांच होगी, मार्शल अपनी नौकरियां खो देंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार बेरोजगार बस मार्शलों की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने बस मार्शलों को आश्वासन दिया कि 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद, जब बीजेपी दिल्ली सरकार में आएगी, तो हम प्रशासनिक नियमों के तहत उनका पुनर्वास सुनिश्चित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections: अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सहित 40 स्टार कैंपेनर, AAP ने जारी की सूची

केजरीवाल सरकार ने उन्हें सेवा में शामिल करने से पहले उचित प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया। सरकार को पहले दिन से ही पता था कि उन्होंने कोई सेवा नियमों का पालन नहीं किया है, और जैसे ही कोई जांच होगी, मार्शल अपनी नौकरियां खो देंगे। लेकिन सरकार ने कभी भी प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें: AAP ने Haryana के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, केजरीवाल के बाद उनकी पत्नि सुनीता का नाम

दरअसल, जब बस मार्शलों की 6 महीने की सैलरी बकाया हो गई और उन्होंने प्रदर्शन शुरू किया, तो अरविंद केजरीवाल ने खुद उन्हें बर्खास्त करने का आदेश दिया। और आज जब चुनाव नजदीक हैं, तो सौरभ भारद्वाज जैसे "आप" नेता बस मार्शलों के लिए घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं। पिछले साल भर में किसी भी केजरीवाल सरकार के मंत्री या आप नेता ने बस मार्शलों के लिए एक शब्द नहीं कहा, और आज भी उनकी अपील बस मार्शलों से यही है कि वे उनके लिए वोट करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़