जाहिर हुई भाजपा और कांग्रेस की ‘छटपटाहट'': सपा

[email protected] । Jul 13 2016 1:41PM

सपा ने कहा कि भाजपा ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सुरेश राणा को और कांग्रेस ने नफरत भरी बयानबाजी करने वाले इमरान को प्रदेश कार्यकारिणी में ऊंचा ओहदा देकर छटपटाहट जाहिर कर दी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आज कहा कि भाजपा ने मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सुरेश राणा को और कांग्रेस ने नफरत भरी बयानबाजी करने वाले इमरान मसूद को अपनी-अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में ऊंचा ओहदा देकर आगामी विधानसभा चुनाव में कामयाबी के प्रति अपनी ‘छटपटाहट’ जाहिर कर दी है। सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता तथा प्रदेश के काबीना मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने मंगलवार को घोषित अपनी प्रदेश कार्यकारिणी में उन सुरेश राणा को उपाध्यक्ष बनाया है जिन्हें वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के दौरान भीड़ को उकसाने और भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरद्ध किया गया था और वह जेल भी गये थे।

उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस ने भी सहारनपुर से विधायक उन इमरान मसूद को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष के तौर पर पसंद किया है, जो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बोटी-बोटी काट देने का ऐलान करके कानूनी कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। चौधरी ने कहा कि इससे साफ पता लगता है कि भाजपा और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी कीमत पर कामयाबी हासिल करने के लिये छटपटा रही हैं। यह माहौल को खराब करने की साजिश है लेकिन लोग सच्चाई जानते हैं और वे उन्हें माकूल जवाब देंगे।

सपा प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति में पारदर्शिता जरूरी है और पदाधिकारियों की छवि साफ होनी चाहिये। अगर राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के जैसी शुरुआत करेंगे तो उनके भविष्य का भगवान ही मालिक है।

इस बीच, भाजपा ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता राज बब्बर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष तथा इमरान मसूद को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कहा कि इससे साफ हो गया है कि कांग्रेस सत्तारूढ़ सपा की ‘बी’ टीम के रूप में काम करेगी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अध्यक्ष के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी सौगात है। लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने वाले इमरान मसूद को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाकर साफ संदेश दिया गया है। वर्ष 2017 का चुनाव जनता की कसौटी पर अखिलेश सरकार की हैसियत को लेकर होगा और कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह कहां पर खड़ी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़