गोवा विस अध्यक्ष के लिए भाजपा के पटनेकर और कांग्रेस के राणे के बीच होगी टक्कर

bjp-and-congress-will-contest-for-goa-vs-president

पटनेकर उत्तरी गोवा में बिचोलिम से विधायक हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो ने पूर्णकालिक आधार पर पद संभालने से इनकार करते हुए दावा किया कि इससे वह जनहित के मुद्दों को ठीक से उठा नहीं पाएंगे। उनकी घोषणा के बाद भाजपा ने पटनेकर को उतारा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उपमुख्यमंत्री- विजय सरदेसाई एवं मनोहर अजगाओनकर की मौजूदगी में पटनेकर ने अपना नामांकन दाखिल किया।

पणजी। भाजपा के विधायक राजेश पटनेकर ने गोवा विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रतापसिंह राणे को उतारा है। राज्यपाल मृदुला सिन्हा द्वारा मंगलवार को बुलाए गए एक दिवसीय सत्र के दौरान चुनाव होगा। इस साल 17 मार्च को मनोहर पर्रिकर के निधन के पश्चात मार्च में प्रमोद सावंत के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली है। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी, CM बोले- गठबंधन सहयोगी बने रहेंगे

पटनेकर उत्तरी गोवा में बिचोलिम से विधायक हैं। कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो ने पूर्णकालिक आधार पर पद संभालने से इनकार करते हुए दावा किया कि इससे वह जनहित के मुद्दों को ठीक से उठा नहीं पाएंगे। उनकी घोषणा के बाद भाजपा ने पटनेकर को उतारा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उपमुख्यमंत्री- विजय सरदेसाई एवं मनोहर अजगाओनकर की मौजूदगी में पटनेकर ने अपना नामांकन दाखिल किया। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में 4 नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेते ही विधानसभा में सदस्य संख्या 40 हुई

सावंत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जीत के प्रति आश्वस्त हैं कि सहयोगियों को मिलाकर हमारे पास 23 विधायक हैं। ’’विधानसभा में कांग्रेस के 15 विधायक हैं। विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने कहा, ‘‘अध्यक्ष के तौर पर पूर्व के अनुभव और विधायक के रूप में शानदार रिकार्ड को देखते हुए राणे पद के लिए सुयोग्य उम्मीदवार हैं। हम सत्ता पक्ष सहित सभी विधायकों से उन्हें वोट करने की अपील करेंगे।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़