बीजेपी और स्पाक्स के कार्यकर्ता आपस में भीड़े, वीडियो हुआ वायरल

Bjp and spax viral video
सुयश भट्ट । Jan 24 2022 4:42PM

यह पूरा विवाद सुभाष स्कूल के पास मौजूद नेता की प्रतिमा के पास बीजेपी का झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। जानकारी मिली है कि स्पाक्स के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा हटा दिया। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्पाक्स के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल के एक बीजेपी नेता का वीडियो सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में वे स्पाक्स के नेताओं से कहते नजर आ रहे हैं कि केंद्र और राज्य में हमारी ही सरकार है, फूंक देंगे तो उड़ जाओगे। यह पूरा विवाद भोपाल के सुभाष स्कूल के पास बताया जा रहा है। जहां बीजेपी और स्पाक्स के कार्यकर्ताओं के बीच नेताजी की प्रतिमा के पास झंडा लगाने को लेकर टकराव हो गया। 

दरअसल सुभाष स्कूल के पास बीजेपी और स्पाक्स के नेता-कार्यकर्ता भिड़े। वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता भिड़ते रहे और पुलिस मूकदर्शन बन देखती रही। हालांकि कुछ पुलिसकर्मी दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को अलग करते दिखाई दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट भेजने और कमेंट करने वालो की खेर नहीं, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश 

आपको बता दें कि यह पूरा विवाद सुभाष स्कूल के पास मौजूद नेता की प्रतिमा के पास बीजेपी का झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ। जानकारी मिली है कि स्पाक्स के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा हटा दिया। जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्पाक्स के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव हो गया है। इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं भिडंत के दौरान जब पुलिसकर्मी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग करने लगती है। तो कैमरे के सामने पहुंचकर बीजेपी नेता बाबूलाल कहते हैं कि केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है फूंक मार देंगे तो उड़ जाओगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़