बंगाल में उपजी अराजकता के लिये BJP और TMC जिम्मेदार: सीताराम येचुरी

bjp-and-tmc-responsible-for-chaos-in-bengal-says-sitaram-yechury
[email protected] । May 15 2019 3:56PM

इसी दौरान समाज सुधारक और बंगाल नवजागरण काल की प्रमुख हस्ती ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद राज्य में उपजे हालात के लिये भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में उपजी चुनावी हिंसा के लिये भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा है कि इससे ‘बंगाल की आत्मा’ पर कुठाराघात किया गया है। येचुरी ने कोलकाता में चुनावी हिंसा के दौरान समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना का जिक्र करते हुये बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा और तृणमूल कांग्रेस द्वारा उत्पन्न की गई अराजकता ने बंगाल की आत्मा पर कुठाराघात किया है। उन्हें (भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को) निश्चित रूप से इस जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ने दिया जा सकता।’’ 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुयी। इसी दौरान समाज सुधारक और बंगाल नवजागरण काल की प्रमुख हस्ती ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद राज्य में उपजे हालात के लिये भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है।

इसे भी पढ़ें: मणिशंकर और पित्रोदा को कांग्रेस ने अपनी हार की जिम्मेदारी लेने का काम सौंपा है: मोदी

येचुरी ने विद्यासागर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना का जिक्र करते हुये एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘यह सिर्फ एक प्रतिमा का मामला नहीं है बल्कि यह बंगाल पर सुनियोजित हमला है। बंगाल में नवजागरण काल के सबसे बड़े प्रतीकों में शुमार शख्सियत (विद्यासागर) पर भाजपा, आरएसएस ने हमला किया है। प्रगति विरोधी इन लोगों ने हमेशा ही विद्यासागर के विचारों का विरोध किया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़