भाजपा ने गोरखपुर और फूलपुर सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये

BJP announces candidates for Gorakhpur and Phulpur seats

भारतीय जनता पार्टी ने आज गोरखपुर, फूलपुर और अररिया लोकसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव ने यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी ने आज गोरखपुर, फूलपुर और अररिया लोकसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से उपेन्द्र शुक्ला, फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल और बिहार की अररिया सीट से प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा बिहार की भभुआ सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए रिंकी पांडे को उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने आज यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने और केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर और फूलपुर सीटें रिक्त हुई हैं। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर चुकी हैं। गोरखपुर से उम्मीदवार बनाये गये उपेन्द्र शुक्ला योगी के करीबी हैं और संघ में भी उनकी अच्छी पैठ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़