ठोस काम होने से पहले ही कूटनीतिक जीत के दावे करने लगती है BJP: आजाद
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी और शी के बीच मुलाकात के बाद की घटनाओं से पता चलेगा कि जश्न मनाने वाली कोई बात है कि नहीं।
श्रीनगर। चीन के वुहान शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कहा कि भाजपा कोई ठोस काम होने से पहले ही ‘‘कूटनीतिक जीत’’ के दावे करने के लिए कुख्यात है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी और शी के बीच मुलाकात के बाद की घटनाओं से पता चलेगा कि जश्न मनाने वाली कोई बात है कि नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘दो देशों के बीच कुछ भी ठोस होने से पहले ही भाजपा ( कूटनीतिक ) जीत की बातें करने लगती है। सवाल है कि मुलाकात के बाद क्या होगा। हमारे प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति पहले भी झूला झूल चुके हैं। ’’
आजाद संभवत : डोकलाम गतिरोध की तरफ इशारा कर रहे थे। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिए शी के भारत आने के एक साल बाद पिछले साल भारत और चीन की थलसेना के बीच कायम हुआ यह गतिरोध 72 दिनों तक चला था। उन्होंने सवाल किया, ‘‘हम पिछले कुछ समय से (सरकार की) कूटनीतिक जीत के बारे में सुनते रहे हैं .... अफगानिस्तान यात्रा ... पाकिस्तान यात्रा के बाद भी यही हुआ। अफगानिस्तान से लौटते वक्त जब वह (मोदी) पाकिस्तान पहुंचे तो हमें अपने कान बंद करने पड़े थे , क्योंकि भाजपा प्रधानमंत्री की बड़ी पहल का ढिंढोरा पीट रही थी। उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्या हुआ ?’’ मोदी सरकार की कश्मीर नीति के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि यह ‘‘खत्म करने की नीति’’ है। उन्होंने कहा, ‘‘लोग कह रहे हैं कि (कश्मीर पर) भाजपा की कोई नीति नहीं है, लेकिन वे हालात को बदतर बना रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवान आतंकवादी बन जाएं और फिर उन्हें मार दिया जाए। उनकी नीति खत्म करने की नीति है।’’
अन्य न्यूज़