ममता का BJP पर तंज, कहा- मुझे भी घुसपैठिया करार दे सकती है

bjp-can-even-call-me-an-intruder-says-mamata
[email protected] । Aug 1 2018 8:53PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ हमले जारी रखते हुए कहा कि सरकार उन्हें भी घुसपैठिया करार दे सकती है।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के खिलाफ हमले जारी रखते हुए कहा कि सरकार उन्हें भी घुसपैठिया करार दे सकती है क्योंकि उनके माता पिता के पास ऐसे दस्तावेज नहीं हैं जिससे वह साबित कर सकें कि उनका जन्म भारत में हुआ था। बनर्जी ने कहा कि एनआरसी के अंतिम मसौदे में असली मतदातों को भी शामिल नहीं किया गया।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘सौभाग्य से मेरे पास दस्तावेज हैं लेकिन इस आधार पर कि मेरे माता पिता के पास उचित दस्तावेज नहीं हैं भाजपा सरकार मुझे घुसपैठिया करार दे सकती है।’ बनर्जी ने भाजपा पर प्रहार जारी रखते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल यह निर्णय नहीं कर सकता कि कौन देश का असली नागरिक है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा मुझे रोक नहीं सकती। मैं उनकी नौकर नहीं हूं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़