कांग्रेस नेता का दावा, BJP बिहार में भी कश्मीर की कहानी दोहरा सकती है

BJP can repeat the story of Kashmir in Bihar too: Congress leader Gohil
[email protected] । Jun 24 2018 10:50AM

कांग्रेस के बिहार प्रभारी गोहिल ने गरीब उत्तरी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा न देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की।

वडोदरा। जम्मू कश्मीर की गठबंधन सरकार से भाजपा द्वारा समर्थन वापस लिये जाने के बाद, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने आज कहा कि इसकी पृष्ठभूमि में बिहार में जद (यू) की अगुवाई वाली सरकार से भाजपा के समर्थन वापसी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी गोहिल ने गरीब उत्तरी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा न देने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की। 

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीति आयोग के हाल की बैठक में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का मुद्दा उठाया तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे स्वीकार करने से इंकार कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले रविवार को नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा ‘ अपमानित ’ किये जाने के बाद भी नीतीश कुमार ने भाजपा की अगुवाई में राजग में बने रहने का निर्णय लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़