पश्चिम बंगाल में आधार मजबूत करने के लिए असीमानंद की मदद ले सकती है भाजपा

BJP can take help of Aseemanand to strengthen base in West Bengal
[email protected] । Apr 19 2018 8:27PM

पश्चिम बंगाल में अपना आधार मजबूत करने के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई हिंदूवादी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अपना आधार मजबूत करने के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई हिंदूवादी कार्यकर्ता स्वामी असीमानंद को अपने साथ जोड़ने की योजना बना रही है। उन्हें इसी सप्ताह मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में बरी किया गया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘मैं स्वामी असीमानंद को निजी तौर पर लंबे समय से जानता हूं। मैं उनसे बात करुंगा और उन्हें पश्चिम बंगाल लाने का प्रयास करुंगा ताकि वह यहां काम कर सकें। उन्होंने लंबे समय तक बंगाल में आदिवासियों के बीच काम किया है। वह कई तरीकों से हमारी मदद कर सकते हैं।’’

सोमवार को एक विशेष आतंकवाद निरोधक अदालत ने 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में 66 वर्षीय असीमानंद और चार अन्य को बरी कर दिया था। असीमानंद के छोटे भाई सुशांत सरकार फिलहाल भाजपा की हुगली इकाई के सचिव हैं। सरकार ने कहा कि अगर उनके भाई कामकाज के लिए राज्य में लौटते हैं तो उन्हें खुशी होगी। सरकार ने कहा, ‘‘हमारा पूरा परिवार संघ परिवार को समर्पित है। अगर मेरे भाई बंगाल आते हैं और यहां काम करना चाहते हैं तो हम बहुत खुश होंगे।’’ पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के कामारपुकार में नभ कुमार सरकार के रूप में जन्मे असीमानंद ने 1971 में विज्ञान विषय में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़