BJP नहीं दबा सकती मेरी आवाज: ममता बनर्जी ने कहा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा उनकी आवाज नहीं दबा सकती है और उन्हें उसकी नीतियों के खिलाफ बोलने से नहीं रोक सकती है।
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा उनकी आवाज नहीं दबा सकती है और उन्हें उसकी नीतियों के खिलाफ बोलने से नहीं रोक सकती है। दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज में एक कार्यक्रम को रद्द किये जाने के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह बयान दिया है। बनर्जी को इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बुलाया गया था।
बनर्जी ने कहा कि अगर भाजपा उन्हें कार्यक्रमों में बोलने से रोकती है तो वह सड़क पर उतरेंगी। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वे मुझे रोक सकते हैं, मेरी आवाज दबा सकते हैं। मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं उनके और उनकी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सड़क पर उतरूंगी। वह मेरे लिए सबसे अच्छा रहेगा।
बनर्जी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी न्यायपालिका और मीडिया को धमकाना चाहती है ताकि उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा सके। राष्ट्रीय राजधानी में कैथोलिक बिशप कॉफ्रेंस की ओर से ‘लव योर निवर’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि ममता ने ये बातें कहीं।
अन्य न्यूज़