बीजेपी का शशि थरूर पर निशाना, कहा- लाहौर के कार्यक्रम में बनाया भारत का मजाक, जानें क्या है पूरा मामला

BJP
अभिनय आकाश । Oct 18 2020 1:54PM

संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर ने भारत का मज़ाक बनाया, भारत को बहुत ही खराब दृश्य से दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं कहीं फेल हो रही है। भारत की मीडिया पोल के जरिए दिखा रही है कि जनता-जर्नादन मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकिर पूरा विश्व देख रहा कि हिंदुस्तान को मोदी जी ने किस प्रकार से सुरक्षित रखा, समय से लॉकडाउन हुआ, किस प्रकार 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न पहुंचाने का काम किया गया और आगे भी छठ पूजा तक चलता रहेगा।  किस प्रकार से150 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया। इन सभी के बावजूद इस प्रकार का स्टेटमेंट देना कि भारत सरकार फेल हो गई है वह भी लाहौर में।आप सोचिए कि किस प्रकार की मन:स्थिति कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के मित्र शशि थरूर की है। पात्रा ने कहा कि शशि थरूर ने भारत का मज़ाक बनाया है, भारत को बहुत ही खराब दृश्य से दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार कोविड के मैनेजमेंट में कहीं कहीं फेल हो रही है। भारत की मीडिया पोल के जरिए दिखा रही है कि जनता-जर्नादन मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से संतुष्ट है।

इसे भी पढ़ें: TMC नेता ने किया अमित शाह पर पलटवार, कहा- कानून-व्यवस्था पर टिप्पणी से पहले देखें UP की ओर

गौरतलब है कि शशि थरूर ने पाकिस्तान के लाहौर थिंक फेस्ट नाम के कार्यक्रम में कहा था कि भारत में मुसलमानों और उत्तर पूर्व के लोगों के साथ भेदभाव होता है। शशि थरूर ऑनलाइन इस कार्यक्रम से जुड़े थे और इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भेदभाव बढ़ा है। उन्होंने दिल्ली में हुई तब्लीगी जमात की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना का इस्तेमाल भारत में मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव को सही ठहराने के लिए किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़