EC से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल, दागी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग करने की मांग की

BJP
अंकित सिंह । Feb 5 2021 3:36PM

आयोग से मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के दागी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग किया जाए।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है। इन सब के बीच पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की है। आयोग से मुलाकात के बाद दिलीप घोष ने कहा कि हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थक के दागी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से अलग किया जाए।

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव भी शामिल थे। भूपेंद्र यादव ने भी कहा कि कई चरणों में पश्चिम बंगाल में चुनाव होना चाहिए। भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल भी तैनात किया जाना चाहिए। इससे पहले भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की थी। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में रथयात्रा को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में जुबानी जंग तेज है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़