हिंदू वोट बैंक का ध्रुवीकरण करना भाजपा की गंदी राजनीति: येचुरी

bjp-dirty-politics-to-polarize-hindu-vote-bank-yechury
[email protected] । Jan 3 2020 6:03PM

सीताराम येचुरी ने असम में सीएए और एनआरसी के विरोध में माकपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर एक ‘पैकैज’ की तरह है जिसे सत्ताधारी भगवा दल ने देश में हिंदू मुस्लिम समुदायों के बीच दरार पैदा करने के लिये पेश किया है।

गुवाहाटी। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को भाजपा पर हिंदू वोट बैंक के ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति करने का आरोप लगाते हुये कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को इसी मकसद के लिये सरकार लागू कर रही है। येचुरी ने असम में सीएए और एनआरसी के विरोध में माकपा द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर एक ‘पैकैज’ की तरह है जिसे सत्ताधारी भगवा दल ने देश में हिंदू मुस्लिम समुदायों के बीच दरार पैदा करने के लिये पेश किया है।

इसे भी पढ़ें: माकपा ने रेल किराया, एलपीजी सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार की आलोचना की

उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा का मकसद सामाजिक तनाव पैदा कर भय और हिंसा का वातावरण पैदा करना है जिससे देश में धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया जा सके। येचुरी ने कहा, ‘‘भाजपा जानबूझकर कर हिंदू वोट बैंक की गंदी राजनीति कर रही है। इसका मकसद धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण करना है। यह देश के वर्तमान और भविष्य, दोनों के लिये बेहद खतरनाक है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़