भाजपा ने JDU के साथ मतभेदों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी

BJP does not give much consideration to differences with JDU
[email protected] । Jul 10 2018 9:19AM

भाजपा नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर जदयू के साथ कथित मतभेदों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और विश्वास जताया कि उनका गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा।

नयी दिल्ली। भाजपा नेताओं ने 2019 के लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न मुद्दों पर जदयू के साथ कथित मतभेदों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और विश्वास जताया कि उनका गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि पटना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच 12 जुलाई को होने वाली संभावित बैठक दोनों पार्टियों के बीच मतभेदों को दूर करने में मदद करेगी। 

शाह आम चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों की समीक्षा और उन्हें मजबूत करने के लिए देशभर के अपने दौरे के तहत राज्य में होंगे। कुमार ने अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाषण देते हुए कहा था कि वह हमेशा भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता का विरोध करेंगे तथा जो लोग उनकी पार्टी को हाशिए पर करने की सोच रहे हैं, वे खुद हाशिए पर हो जाएंगे। उनकी टिप्पणी बिहार से भाजपा के एक तबके को लेकर प्रतीत हुई जो सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की घटनाओं से कथित तौर पर जुड़ा रहा है। 

भाजपा के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी को जदयू के साथ कोई गंभीर मतभेद नजर नहीं आता और सीट बंटवारे के पेचीदा मुद्दे का समाधान दोनों दलों के शीर्ष नेता सौहार्दपूर्ण तरीके से निकाल लेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के मुद्दे पर जदयू और भाजपा के बीच किसी ‘‘मतभेद’’ से इनकार किया। उन्होंने हालांकि नवादा जिले में जेल में बंद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मुलाकात के बारे कहा कि यह ‘‘स्वीकार्य नहीं’’ है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को सहन नहीं करेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़