लोकतंत्र में विश्वास नहीं भाजपा को: डोटासरा

Dotasara
ANI Photo.

डोटासरा ने कहा कि वह यहां राजस्थान की बात तो नहीं कर रहे हैं लेकिन औरजहां भी राज्यसभा के चुनाव हुए हैं केंद्र सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ ये कुप्रयास करेंगे लेकिन हम सब एक हैं। राजस्थान में चार सीटों पर चुनाव है, उसमें से भाजपा को एक सीट मिलेगी तथा तीन सीट कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थक निर्दलीय को मिलेगी।’’

जयपुर| कांग्रेस की राज्स्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि उसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस तीन सीटें जीतेगी।

भाजपा द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए दो प्रत्याशी उतारे जाने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘‘भाजपा कभी भी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है ... वह तो खरीद-फरोख्त, डराने-धमकाने, नफरत का माहौल पैदा करने, धार्मिक बंटवारा करने में विश्वास करती है। उसकी कुचेष्टाएं चलती रहती हैं।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ राज्यसभा चुनाव में यह प्रावधान है कि विधायक को अपनी पार्टी के एजेंट को दिखाकर वोट करना होता है। लेकिन जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आई है तो लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है। लोगों को प्रलोभन दिया जाता है। विधायक जिस दल से चुने जाते हैं उन्हें उससे इस्तीफे दिलाए जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि वह यहां राजस्थान की बात तो नहीं कर रहे हैं लेकिन औरजहां भी राज्यसभा के चुनाव हुए हैं केंद्र सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ ये कुप्रयास करेंगे लेकिन हम सब एक हैं। राजस्थान में चार सीटों पर चुनाव है, उसमें से भाजपा को एक सीट मिलेगी तथा तीन सीट कांग्रेस पार्टी और उनके समर्थक निर्दलीय को मिलेगी।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे क्योंकि भाजपा के ओमप्रकाश माथुर, केजे अल्फोंस, रामकुमार वर्मा एवं हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर का कार्यकाल चार जुलाई को पूरा होने जा रहा है। राजस्थान की दो सौ सदस्यीय विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 108, भाजपा के 71, निर्दलीय 13, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, माकपा एवं भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं।

राज्य से राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं। डोटासारा ने कहा, ‘‘अब चुनौती लोकतंत्र को बचाने की है और इस लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़