भाजपा ने शिव प्रताप शुक्ल को उप्र से राज्यसभा का टिकट दिया
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवप्रताप शुक्ल को राज्यसभा के लिए हो रहे द्विवार्षिक आम चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश इकाई में उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री शिवप्रताप शुक्ल को राज्यसभा के लिए हो रहे द्विवार्षिक आम चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने संवाद्दाताओं को आज यहां बताया ‘‘प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल उत्तर प्रदेश में पार्टी की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाये गये हैं जबकि विधान परिषद के लिए भूपेन्द्र चौधरी तथा दयाशंकर सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे।’’
राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश से 11 सीटों में और राज्य विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 403 है और इस लिहाज से राज्यसभा के एक उम्मीदवार की जीत के लिए 37 विधायकों के वोट की जरूरत होगी जबकि भाजपा के सदस्यों की संख्या 41 है। शुक्ल मंगलवार को नामांकन के अन्तिम दिन अपना पर्चा दाखिल करेंगे। विधान परिषद में एक सदस्य की जीत के लिए 32 मत चाहिए, जिसे देखते हुए भाजपा को अपने दूसरे उम्मीदवार की जीत के लिए जोड़ तोड़ करनी होगी।
दूसरे उम्मीदवार की जीत के बारे में पार्टी की रणनीति के बारे में पूछने पर मौर्य ने कहा ‘‘परिणाम की प्रतीक्षा कीजिए। हमें अपनी जीत का भरोसा है।’’ मौर्य ने 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को 265 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य पा लेने के प्रति भी अपना विश्वास व्यक्त किया और कहा ‘‘जनता प्रदेश को सपा-बसपा से मुक्त करना चाहते हैं और भाजपा को 265 से अधिक सीटें मिलेंगी।’’ विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए किसे सामने लाया जायेगा इस सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह निर्णय पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा। संवाददाता सम्मेलन के दौरान दूसरे दलों से आये कई महत्वपूर्ण नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
अन्य न्यूज़