भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को बुरी हालत में पहुंचाया, अब बेचना शुरू करेगी: प्रियंका

bjp-government-delivers-indian-railways-in-bad-condition-will-start-selling-now-says-priyanka
[email protected] । Dec 3 2019 12:52PM

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को बुरी स्थिति में लाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है और अब वह इसे बेचना आरंभ कर देंगे।

नयी दिल्ली। रेलवे का परिचालन खर्च 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को बुरी स्थिति में ला दिया है और अब वह इसे बेचना आरंभ कर देगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारतीय रेल देश की जीवन रेखा है। अब भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है।’’ 

प्रियंका ने दावा किया, ‘‘कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी। ....क्योंकि भाजपा सरकार का स्किल बनाना नहीं, बेचना है। गौरतलब है कि संसद में पेश नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे का परिचालन अनुपात (ऑपरेटिंग रेशियो) 2015..16 में 90.49 प्रतिशत और 2016..17 में 96.5 प्रतिशत रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रेल का परिचालन अनुपात वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 प्रतिशत रहने का मुख्य कारण इसका संचालन खर्च बढ़ना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़