भाजपा सरकारों ने दलितों के लिए भय का माहौल तैयार किया: राहुल

BJP governments have created an atmosphere of fear for Dalits says Rahul
[email protected] । Jul 30 2018 8:24AM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि राज्यों में भाजपा सरकारों की अकर्मण्यता ने दलितों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि राज्यों में भाजपा सरकारों की अकर्मण्यता ने दलितों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा किया है। राहुल ने यह भी कहा कि कांग्रेस के लिए जरूरी है कि वह हिंसा के पीड़ित लोगों तक पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान व्यवस्था ने भय के माहौल और अराजकता को न केवल पनपने, बल्कि फलने फूलने भी दिया है। उन्होंने कहा कि खास समुदायों को निशाना बनाने के लिए उकसाने वाले भाजपा के अनेक मंत्रियों तथा नेताओं के घृणा फैलाने वाले भाषणों ने स्थानीय गुंडों को अराजक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्यों की भाजपा सरकारों की अकर्मण्यता, खासतौर पर उत्तर प्रदेश में, ने दलितों तथा धार्मिक अल्पसंख्यकों के बीच भय का माहौल पैदा किया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अनुसूचित जाति विभाग को लिखे एक पत्र में राहुल ने कहा कि कांग्रेस के लिए जरूरी है कि वह हिंसा के पीड़ितों तक पहुंचे और सार्वजनिक तौर पर उन्हें सहयोग दे।गत 27 जुलाई को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि राज्य एजेंसियों की मिलीभगत जो कि बड़े पैमाने पर उत्पीड़न को होने देती है, का भंडाफोड़ किया जाना चाहिए।गांधी ने कहा कि पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग की ओर से यह उचित है कि वह दलितों के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा की घटनाओं को देखे जहां राज्य दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस शासन द्वारा किए जा रहे क्रमिक उत्पीड़न के बारे में बड़े पैमाने पर लोगों को बताए जाने जरूरत है। इस संबंध में मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मुद्दे को सभी संबंधित मंचों तक पहुंचाएं और मुझे भी इससे अवगत कराएं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़