BJP सरकार ने आधार को निगरानी उपकरण में बदला: पृथ्वीराज चव्हाण

bjp-govt-turning-aadhaar-into-surveillance-tool-says-prithviraj-chavan
[email protected] । Aug 4 2018 7:47PM

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के हाथों में खेल रही है और ‘आधार’ को एक निगरानी उपकरण में बदल दिया गया है।

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के हाथों में खेल रही है और ‘आधार’ को एक निगरानी उपकरण में बदल दिया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी आरोप लगाया कि 2016 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने वैश्विक तकनीकी कंपनियों से अपनी तकनीक में आधार ‘एन्क्रिप्शन’ को जोड़ने के लिए कहा था।

चव्हाण ने एक ट्वीट में कहा, ‘भाजपा सरकार वैश्विक तकनीकी कंपनियों की मिलीभगत से काम कर रही है और आधार एक निगरानी उपकरण में बदल गया है।’ उन्होंने कहा,‘यूआईडीएआई ने किस अधिकार से तकनीकी कंपनियों को आधार ‘एन्क्रिप्शन’ से जोड़ने के लिए कहा था। यदि ऐसा नहीं है तो सरकार/ट्राई गूगल के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा।’ 

महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सुरक्षा सेल ने कल देर शाम परामर्श जारी करते हुए कहा था कि अगर यूआईडीएआई के नाम से कोई नंबर अपने मोबाइल फोन में जुड़ जाये तो इसे डिलीट किया जाये।

कुछ मोबाइल फोनों में उपयोगकर्ता की मंजूरी के बिना आधार हेल्पलाइन नंबर पहले से सेव होने को लेकर जनाक्रोश के बीच गूगल ने कल रात एंड्रायड फोनों के ‘सेटअप विजार्ड’ में पुराना यूआईडीएआई हेल्पलाइन नंबर और 112 हेल्पलाइन नंबर ‘‘गलती से’’ लोड हो जाने पर माफी मांगी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़