गैंगस्टर की पत्नी Manju Hooda को बीजेपी ने Sampla-Kiloi सीट पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मैदान में उतारा

Manju Hooda
X- @snandalofficial
Anoop Prajapati । Sep 13 2024 5:19PM

भारतीय जनता पार्टी ने घोषित अपने कैंडिडेट की सूची में रोहतक जिले में नए चेहरों पर दांव खेला है। जिसके तहत पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी सांपला-किलोई पर मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है। मंजू हुड्डा एक गैंगस्टर की पत्नी हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घोषित अपने कैंडिडेट की सूची में रोहतक जिले में नए चेहरों पर दांव खेला है। जिसके तहत पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सीट गढ़ी सांपला-किलोई पर मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया है। मंजू हुड्डा एक गैंगस्टर की पत्नी हैं। मंजू हुड्डा ने बीजेपी से टिकट मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में भूपेंद्र हुड्डा को पिता तुल्य बताते हुए कहा है कि वे उनसे आशीर्वाद लेने जायेंगी। बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुड्डा के लिए राजनीति नई नहीं है, हालांकि वह बीजेपी की ओर से भूपेंद्र हुड्डा के साममे उम्मीदवार बनाए जाने के बाद चर्चा में आ गई हैं। 

साल रोहतक जिला परिषद के चुनाव में 2022 मंजू हुड्डा सर्वसम्मति ने चेयरमैन निर्वाचित हुई थीं। उनके पति का नाम राजेश उर्फ सरकारी है। जो रोहतक का नामी गैंगस्टर है। जब मंजू हुड्डा चेयरमैन बनी थीं तो शहर में गैंगस्टर की पत्नी होने के कारण काफी चर्चा हुई थी। 2022 में चेयरमैन चुने जाने के बाद मंजू हुड्डा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वह अपने पति के साथ फिर मंदिर में मत्था टेकने भी पहुंची थीं। मंजू हुड्डा के पति के ऊपर हरियाणा, यूपी और राजस्थान में हत्या, हत्या के प्रयास के अपहरण और लूट के दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं।

सांपला-किलोई से बीजेपी उम्मीदवार मंजू ने कहा कि वह गुरुग्राम के एक साधारण परिवार से आती है। उनके पिता पिता प्रदीप यादव पुलिस में डीएसपी रहे। मंजू गढ़ी सांपला-किलोई हलके के गांव धामड़ निवासी राजेश हुड्डा से शादी कर ली थी। मंजू हुड्डा ने बीजेपी से टिकट मिलने के बाद एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पति का पीछे चाहे कुछ भी अतीत रहा हो, लेकिन पिछले 10 साल से ऐसा कुछ नहीं है। वे एक समाजसेवी का जीवत व्यतीत कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़