बीजेपी ने Nuh विधानसभा से Sanjay Singh को मैदान में उतारा, इस सीट पर अब तक नहीं जीता है कोई हिंदू कैंडिडेट
भारतीय जनता पार्टी ने बीते मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सबको चौंकाते हुए पार्टी ने इस बार की लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया है। भाजपा ने पुन्हाना से ऐजाज खान और फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद चुनावी मैदान में उतारा है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बीते मंगलवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। सबको चौंकाते हुए पार्टी ने इस बार की लिस्ट में दो मुस्लिम उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान किया है। भाजपा ने पुन्हाना से ऐजाज खान और फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं, हरियाणा में चर्चित नूंह विधानसभा सीट से पार्टी ने सोहना से विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री संजय सिंह को टिकट दिया है। साल 2019 में हुए पिछले चुनाव में पार्टी ने यहां से जाकिर हुसैन को टिकट दिया था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे।
सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि नूंह सीट से आज तक विधानसभा चुनाव में कोई भी हिन्दू उम्मीदवार विजयी नहीं हुआ है। ऐसे में बीजेपी का संजय सिंह को उतारने का फैसला कितना सही साबित होगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से आफताब अहमद को एक बार फिर मौका दिया है। हरियाणा विधानसभा में आफताब अहमद उपनेता प्रतिपक्ष हैं। इसके अलावा हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में उन्होंने परिवहन, पर्यटन और स्टेशनरी मंत्री के रूप में भी काम किया है। वे कुछ समय तक हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।
2019 के चुनाव में आफताब अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार जाकिर हुसैन को चार हजार से अधिक वोटों से हराया था। नूंह विधानसभा सीट से 1967 के चुनाव में चौधरी रहीम खान ने पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीत गए। यहां केवल दो ही परिवारों के बीच मुकाबला रहा है। रहीम खान तीन बार निर्दलीय विधायक बने जबकि खुर्शीद अहमद दो बार विधायक रह चुके हैं। 2005 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हबीबुर्रहमान ने बाजी मारी जबकि 2014 में नूंह की यह सीट आईएनएलडी के खाते में चली गई। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जाकिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया। हालांकि वह कांग्रेस के आफताब अहमद से हार गए।
अन्य न्यूज़